Search

डोमचांच थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट, कई लोग घायल

Koderma: डोमचांच थाना क्षेत्र के मसनो डीह में दो पक्षों के बीच मारपीट में कई लोग घायल हो गये हैं. बताया जा रहा है कि ये मारपीट मामूली विवाद का नतीजा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इस बीच मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आपस में लाठी-डंडों के साथ भिड़ गए हैं. इस घटना में प्रथम पक्ष के 80 वर्षीय देवनारायण मेहता पिता छोटी मेहता, 45 वर्षीय राजू मेहता पिता अनुमान मेहता, 52 वर्षीय गुलाब मेहता पिता देवनारायण मेहता, 25 वर्षीय सोनू कुमार पिता राजू मेहता को गंभीर चोट आई है.

इसे भी पढ़ें- गोमिया">https://lagatar.in/death-of-a-man-in-gomia-due-to-thunderclap/70062/">गोमिया

में वज्रपात की चपेट में आकर एक शख्स की मौत

मामूली विवाद में मारपीट, कई लोग हुए घायल

जबकि 60 वर्षीय लखनलाल मेहता पिता देवनारायण मेहता, 32 वर्षीय रोहित कुमार मेहता पिता लखन लाल मेहता, 16 वर्षीय सनी कुमार पिता राजू मेहता, 36 वर्षीय संगीता देवी पति रोहित कुमार को मामूली चोट आई है. दूसरे पक्ष के नारायण साव पिता शंकर साव के लड़के को भी चोट लगी है. हालांकि मामले में दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन दिया है. लेकिन ख़बर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था.

इसे भी पढ़ें- विधायक">https://lagatar.in/mla-raj-sinha-handed-over-oxygen-cylinder-and-flow-meter-mask-to-snmmch-manager/70065/">विधायक

राज सिन्हा ने SNMMCH प्रबंधक को सौंपा ऑक्सीजन सिलिंडर और फ्लो मीटर मास्क

 [wpse_comments_template]